गुजरात विद्यापीठ के कुलाधिपति एवं राज्यपाल आचार्य देवव्रतजी के निमंत्रण पर गुजरात विद्यापीठ के न्यासी मंडल की बैठक - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, March 22, 2025

गुजरात विद्यापीठ के कुलाधिपति एवं राज्यपाल आचार्य देवव्रतजी के निमंत्रण पर गुजरात विद्यापीठ के न्यासी मंडल की बैठक


 गुजरात


गुजरात विद्यापीठ के कुलाधिपति एवं राज्यपाल  आचार्य देवव्रतजी के निमंत्रण पर गुजरात विद्यापीठ के न्यासी मंडल की बैठक उनके गृहनगर हरियाणा के कुरूक्षेत्र में आयोजित की गई।  गुजरात विद्यापीठ मंडल के ट्रस्टियों ने  आचार्य देवव्रतजी के गुरुकुल के विभिन्न संकायों और परियोजनाओं का निरीक्षण किया।  गुजरात विद्यापीठ के न्यासी मंडल के सभी सदस्य गुरुकुल कुरूक्षेत्र एवं 180 एकड़ में फैले गुरुकुल प्राकृतिक कृषि फार्म के भ्रमण से अत्यधिक प्रभावित हुए।



 वर्ष 2024-25 के लिए गुजरात विद्यापीठ मंडल की चौथी बैठक कुलाधिपति एवं राज्यपाल  आचार्य देवव्रतजी की अध्यक्षता में कुरूक्षेत्र के गुरुकुल में आयोजित की गई।  इस बैठक में कुलाधिपति  डाॅ.  हर्षद पटेल, पूर्व शिक्षा मंत्री और ट्रस्टी भूपेन्द्रसिंह चुडासमा, आदित्य बिड़ला सेंटर फॉर कम्युनिटी इनिशिएटिव्स एंड रूरल डेवलपमेंट के अध्यक्ष और ट्रस्टी पद्मभूषण राजश्री बिड़ला, ट्रस्टी  कृष्ण कुलकर्णी,  आयशाबेन पटेल,  दिलीप ठाकर,  सुरेशभाई रामानुज, चंद्रवदनभाई शाह और विशाल दभानी ने भाग लिया।  था 






 गुजरात विद्यापीठ मंडल की गुरुकुल कुरुक्षेत्र में हुई इस बैठक में गुजरात विद्यापीठ में शिक्षा और अनुसंधान गतिविधियों को और अधिक गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।  स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर हर साल 100 प्रतिभाशाली छात्रों को 'चांसलर छात्रवृत्ति' प्रदान की जाएगी।  इसके लिए 10 लाख रुपये की राशि आवंटित की गयी है.  विद्यापीठ की पीएच.डी.  छात्रों को 'गांधी विष वस्त्रक' योजना के तहत फेलोशिप दी जाएगी।  प्रति वर्ष पांच छात्रों को 25,000 रुपये प्रति माह की फेलोशिप देने का निर्णय लिया गया है।  गुजरात विद्यापीठ के शिक्षकों के शोध कार्य के लिए प्रति वर्ष 10 लाख रुपये और 50 लाख रुपये का विशेष आवंटन किया गया है। 

 गुजरात विद्यापीठ ग्रेजुएट एसोसिएशन का शताब्दी महासम्मेलन 6 दिसंबर को होगा।  इस सम्मेलन में विद्यापीठ के लगभग 10,000 पूर्व स्नातकों को आमंत्रित करने की योजना है।  इस बैठक में इस सम्मेलन के लिए 50 लाख रुपये के विशेष आवंटन को भी मंजूरी दी गई है.  गुजरात विद्यापीठ मंडल की इस बैठक में वर्ष 2025-26 के बजट को मंजूरी दे दी गई है.  जिसके तहत गांधी ग्रामजीवन पदयात्रा के लिए 50 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं.   गुजरात विद्यापीठ ने उच्च शिक्षा के शैक्षणिक वर्ष 2025 के लिए प्रवेश दिशानिर्देशों को अंतिम रूप दे दिया है।  विद्यापीठ के प्राणजीवन विद्यार्थी भवन में कोश कार्यालय प्रारंभ कर  अरविन्द भाई भंडारी को कोश का संपादक नियुक्त करने के निर्णय का अनुमोदन किया गया।  इस बैठक में सोसायटी के पूर्व ट्रस्टी स्वर्गीय परसादराय दीनमणिशंकर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी गई।


 गुजरात विद्यापीठ मंडल के ट्रस्टी जब गुरुकुल, कुरूक्षेत्र पहुंचे तो कुलाधिपति एवं राज्यपाल आचार्य देवव्रतजी एवं गुरुकुल अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने उनका जोरदार स्वागत किया।  राज्यपाल ने सभी अतिथियों को अत्याधुनिक गौशाला एवं गुरुकुल की अन्य परियोजनाओं का भ्रमण कराया।  गौशाला के बारे में जानकारी देते हुए आचार्य देवव्रत जी ने बताया कि यहां देशी गायों की उन्नत नस्ल के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।  गुरुकुल गौशाला की देशी गाय प्रतिदिन 24 लीटर दूध देती है।  प्राकृतिक खेती के लिए जीवामृत और घनजीवामृत बनाने में गौशाला के गोमूत्र और गोबर का पूरा उपयोग किया जाता है।  प्रत्येक गाय का पूरा रिकॉर्ड कम्प्यूटरीकृत किया जाता है और दूध देने के लिए एक विशेष मिल्क-पार्लर का निर्माण किया जाता है।  आचार्य देवव्रत जी ने आगे कहा कि गुरुकुल की गौशाला में प्रतिदिन लगभग 19 क्विंटल दूध का उत्पादन होता है, जिसे गुरुकुल के छात्रों को उपलब्ध कराया जाता है।  न्यासी मंडल के सदस्यों ने गौशाला में उत्तम नस्ल के घोड़ों और घोड़ियों का भी निरीक्षण किया।  गुरुकुल के विद्यार्थियों को घुड़सवारी का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।


 एन.डी.ए.  विंग के दौरे के दौरान  आचार्य देवव्रत जी ने ट्रस्टियों से कहा।  गुरुकुल कुरुक्षेत्र ने पिछले 10 वर्षों में भारतीय सेना को 71 शीर्ष अधिकारी दिए हैं।  पिछले वर्ष 17 विद्यार्थियों ने एस.एस.बी. उत्तीर्ण की।  उत्तीर्ण हुए और लेफ्टिनेंट एवं फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए चयनित हुए।  एन.डी.ए.  विंग के क्लासरूम और मोटिवेशन हॉल को देखकर पूर्व शिक्षा मंत्री  भूपेन्द्रसिंह चुडासमा बहुत प्रभावित हुए, क्योंकि गुरुकुल की स्थापना इस प्रकार की गई है कि एन.डी.ए.  छात्र ऐसी कठिन परीक्षाओं को आसानी से पास कर सकते हैं।  उन्होंने एनडीए के साथ-साथ देवयान स्कूल भवन और अर्श महाविद्यालय का भी दौरा किया. 


 इसके बाद गुजरात विद्यापीठ के न्यासी मंडल के सदस्यों ने गुरुकुल के प्राकृतिक कृषि फार्म का दौरा किया, जहां  आचार्य देवव्रतजी ने गेहूं, चना, सरसों, मेथी, धनिया और गोभी के साथ मिश्रित फसलों के उदाहरण दिखाए।  उन्होंने कहा कि इस विधि से किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं।  उन्होंने यह भी कहा कि खजूर, सेब, कैमलिया, स्ट्रॉबेरी और चना, जो आमतौर पर हरियाणा में नहीं उगाए जाते हैं, अब गुरुकुल के फार्म में जैविक खेती के माध्यम से उगाए जा रहे हैं।  गुरुकुल के कृषि प्रयोग से सभी गणमान्य व्यक्ति अत्यधिक प्रभावित हुए।

 कुलाधिपति एवं राज्यपाल  आचार्य देवव्रत जी ने गुजरात विद्यापीठ मंडल के सभी ट्रस्टियों को सम्मानित किया।

सह संपादक विंध्याचल ओझा

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here