जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा में घूस लेते रंगेहाथ विद्युत विभाग का जेई व लाइन मैन गिरफ्तार। एंटी करेप्शन टीम की एक बड़ी कार्यवाही। किसान से कनेक्शन देने के नाम पर पैसे लेते जेई रविन्द्र साहू गिरफ्तार। पिछले दिनों क्षेत्र के लोगों ने रविन्द्र साहू कि की थी शिकायत
एंटी करेप्शन टीम ने आरोपी जेई को उसके सहयोगी के साथ किया गिरफतार। शहर कोतवाली में पिछले दो घंटे से एंटी करेप्शन की पूंछताछ जारी। पहले भी जेई रविन्द्र साहू पर भ्रष्टाचार के लग चुके हैं आरोप। जसपुरा के साथ कालेश्वर पावर हाउस का काम भी देखते हैं जेई रविन्द्र साहू ।
No comments:
Post a Comment