जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा स्वराज कालौनी निवासी शैलेन्द्र गुप्ता को ट्रांसपोर्टर अंकुर सिंह कछवाह द्वार फॉर्च्यूनर गाड़ी से कुचल कर जान से मरने की कोशिश हुई गंभीर घटना का, संग्यान लेते हुए अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद बांदा की इकाई द्वारा उनके आवास पहुंच कर गंभीर घायल शैलेन्द्र गुप्ता से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली
इस दौरन जिला अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन सौरभ गुप्ता ने कहा कि हमारा संगठन वैश्य समाज के हर व्यक्ति की समस्या के समाधान के लिए प्रतिबध्द है शैलेन्द्र गुप्ता जी के साथ हुइ घाटना निंदनीय एवं अमानविय है दोशियों को सजा दिलवाने के लिए हमारा संगठन हर संभव प्रयास करेगा इसके पश्चात
बुन्देलखण्डप्रभारी श्री शिवकुमार सोनी जी सहित प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय नेतत्व को अवगत कराया गया !!
जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष मननीय विधायक लखनऊ डॉ नीरज बोरा जी एवं राष्ट्रीय संयुक्त महामन्त्री डॉ. अजय गुप्ता जी प्रदेश के मुखिया योगी जी तक बात पहुंचायेगे इस दौरान संगठन के जिला महामन्त्री वीरेन्द्र गुप्ता बाबू भैया जिलाउपाध्यक्ष बसंत गुप्ता,नवीन गुप्ता बोडे, उमेश गुप्ता दया ,प्रवीण गुप्ता ,गौरव अग्रवाल, दीपक गुप्ता अयोध्यावासी प्रमुखता से मौजुद रहे!!
No comments:
Post a Comment