बाँदा जिलाधिकारी श्रीमती जेo रीभा ने आज तहसील पैलानी के अंतर्गत सिंधनकला गोशाला का आकस्मिक निरीक्षण - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, March 30, 2025

बाँदा जिलाधिकारी श्रीमती जेo रीभा ने आज तहसील पैलानी के अंतर्गत सिंधनकला गोशाला का आकस्मिक निरीक्षण

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 



दिनांक 29 मार्च 2025 जिलाधिकारी  श्रीमती जेo  रीभा  ने आज तहसील पैलानी के अंतर्गत सिंधनकला गोशाला का आकस्मिक निरीक्षण कियाl, निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में गोवंश के लिए छाया, पेयजल ,चारा एवं भूसा की उपलब्धता, आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में आवश्यक साफ सफाई  की समुचित व्यवस्था नहीं होने  एवं गंदगी मिलने पर साफ सफाई की  व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए l 

उन्होंने पेयजल हेतु पानी के लीकेज को सही कराए जाने तथा  गोवंश  को हरे चारे के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ चिकित्सीय उपचार एवं अन्य साधनों की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाने के निर्देश दिए l निरीक्षण के दौरान उन्होंने केयरटेकरों  को गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए छाया में गोवंशों को रखे जाने के निर्देश दिएl निरीक्षण के दौरान तहसीलदार पैलानी एवं पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेl




 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here