बलरामपुर पुलिस द्वारा तुलसीपुर क्षेत्रांतर्गत जंगल से चोरी से बेशकीमती खैर की लकड़ी काटने वाले 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, April 5, 2025

बलरामपुर पुलिस द्वारा तुलसीपुर क्षेत्रांतर्गत जंगल से चोरी से बेशकीमती खैर की लकड़ी काटने वाले 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 बलरामपुर




 बलरामपुर वनरक्षक यूनिट तुलसीपुर विद्यासागर पुत्र स्व इन्दल प्रसाद ग्राम हरदी निचलौल जनपद महाराजगंज द्वारा थाना तुलसीपुर पर इस आशय की तहरीर दी गयी कि दिनांक 28.01.2025 समय 4.00 AM एसएसबी टीम द्वारा सूचना दी गयी कि सिरिया नाले के पास एक अदद पिकप व एक अदद स्कार्पियो पकड़ी गयी है और स्कार्पियो का चालक मौके से भाग गया है स्कार्पियो पर लदे सात अदद खैर बोटा व पिकप पर लदे चार अदद खैर बोटा लदा मिला और घटना में सलिप्त अभियुक्त शंकरलाल पुत्र प्यारेलाल आदि 04 नफर को पकड़ा गया है इस सूचना के आधार पर थाना तुलसीपुर पर दिनांक 29.01.2025 को मु0अ0सं0 25/2025 धारा 303(2)/317(2)/316(5)/61(2) BNS व भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 41, 42 व 52, एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27, 29, 31 व 51 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी गयी। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा बेशकीमती जंगली वृक्ष खैर के अवैध कटान की घटना के रोकथाम व घटना में संलिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपर श्री बृजनन्दन राय के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार दूबे थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 05.04.2025 को मु0अ0सं0 25/2025 धारा 303(2)/317(2)/316(5)/61(2) BNS व भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 41, 42 व 52, एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27, 29, 31 व 51 से  सम्बन्धित अभियोग में वांछित चल रहे अभि0गण 1. श्रीमन नारायण शुक्ला उर्फ पिंटू शुक्ला पुत्र त्रिलोकीनाथ नि0 पुरानी बाजार कहारन मोहल्ला थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर मूल निवास गोदहना थाना गौरा चौराहा बलरामपुर 2. गुड्डू पाण्डेय पुत्र कृष्ण मुरारी पाण्डेय नि0 कोलवा थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर की उक्त घटना में संलिप्त होने व वन विभाग के बेशकीमती वृक्षों के कटान कर उसे बेचने के जुर्म में गनवरिया तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया  जिनके कब्जे से 02 अदद मोबाइल फोन व 12450 रुपये नगद बरामद किया गया। अभियुक्त श्रीमन नरायन शुक्ला के ऊपर 25000/- रुपये व अभियुक्त गुड्डू पाण्डेय के ऊपर 15000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। उल्लेखनीय है कि वैज्ञानिक विधि/सर्विलांस से संकलित साक्ष्यों से भी अभियुक्तों की घटना में संलिप्तता होना पाया गया है। गिरफ्तार अभियक्तो को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here