जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा थाना अतर्रा पुलिस द्वारा 10 हजार के इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त द्वारा दिनांक 10.04.2025 की रात्रि को अपने साथियों संग थाना अतर्रा क्षेत्रान्तर्गत व्यापारी के साथ एक लाख रुपये की लूट की घटना को दिया गया था अंजाम । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अतर्रा पुलिस द्वारा 10 हजार के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि दिनांक 10.04.2025 को थाना अतर्रा क्षेत्रान्तर्गत शान्ति धाम स्कूल के पास अभियुक्तों द्वारा व्यापारी के साथ एक लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । इस सम्बन्ध थाना अतर्रा पर मु0अ0सं0 129/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । प्रकरण में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 04 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा फरार/वांछित अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था । इसी क्रम में आज दिनांक 15.04.2025 को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा अभियुक्त को थाना अतर्रा क्षेत्र के तुर्रा नाला के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से लूट के 10 हजार रुपये बरामद हुआ है । गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व में भी हत्या के प्रयास, पुलिस मुठभेड़ सहित आधा दर्जन मामलें दर्ज है ।
No comments:
Post a Comment