सुलतानपुर।
सुलतानपुर। यह डिजिटल युग है। अब हर नागरिक को डिजिटल क्षेत्र में सशक्त होना होगा । डिजिटल ज्ञान के प्रति लोग धीरे धीरे जागरूक हो रहे हैं। यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट बालचंद्र सिंह ने कहीं।
वह महाविद्यालय के पुस्तकालय परिसर में नागरिकों का डिजिटल सशक्तीकरण विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर दो सौ साठ परास्नातक विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया गया।
अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इंटरनेट के उपयोग में सतर्कता बरतनी चाहिए। साइबर अपराधी नये नये तरीके अपना रहे हैं। इनसे बचने के लिए हमें सजग रहना होगा ।
संचालन डॉ.प्रभात श्रीवास्तव व आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक सुनील त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रोफेसर निशा सिंह, मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ अमित तिवारी, डॉ नीतू सिंह, डॉ बृजेश प्रताप सिंह, वीरेंद्र गुप्त, विनय सिंह, रणवीर सिंह, आदित्य आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में लगभग दो सौ साठ परास्नातक विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया गया। नोडल प्रभारी डॉ सुनील त्रिपाठी ने बताया कि तीन दिन चलने वाले कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2022-23 व 2023-24 में परास्नातक उत्तीर्ण 319 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment