BANDA -तेज आंधी और पानी से उखड़ कर गिरा पेड़ कई बकरियां की दबकर हुई मौत - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, April 4, 2025

BANDA -तेज आंधी और पानी से उखड़ कर गिरा पेड़ कई बकरियां की दबकर हुई मौत

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 


बताते चलें की कुदरत के कहर के आगे सब कुछ बेबस नजर आता है इसी के तहत आज सुबह अचानक तेज आंधी और पानी आने से मकान के अंदर बने पेड़ जड़ से उखाड़ कर गिर गया जिसमें लगभग 3, बकरियां दब गई और बकरियों की मौत हो गई वहीं एक भैंस भी दब गई है 



आपको बता दें कि यह पूरा मामला बांदा जनपद के तिंदवारी थाना क्षेत्र के महेदु गांव से सामने आया हुआ है जहां पर आज सुबह अचानक तेज आंधी और पानी आ जाने से मकान के अंदर लगा हुआ पेड़ अचानक उखड़ कर गिर गया जिससे पेड़ की गिर जाने से मकान के अंदर बैठी लगभग 3 बकरियां दब गई और बकरियों की मौत हो गई वहीं पेड़ की चपेट में एक भैंस भी आ गई है


 वहीं गृह स्वामी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि अचानक सुबह तेज आंधी और पानी आया हुआ है जिस पेड़ उखड़ कर गिर गया है और बकरियां भी दबकर मर गई हैं। गृहस्वामी के अनुसार लगभग 50 हजार रुपए से अधिक का नुक़सान हो गया है 



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here