बाँदा, अतर्रा अपर जिलाधिकारी को एक सैकड़ा जदयू के पदाधिकारियों ने दिव्यांग को पट्टा दिलाने के लिए दिया ज्ञापन। - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, April 1, 2025

बाँदा, अतर्रा अपर जिलाधिकारी को एक सैकड़ा जदयू के पदाधिकारियों ने दिव्यांग को पट्टा दिलाने के लिए दिया ज्ञापन।

अतर्रा तहसील के सभी गांव के अवैध कब्जे होंगे समाप्त : एसडीएम अतर्रा


रिपोर्ट सदीप दीक्षित बांदा 



अतर्रा- तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआ के जेडीयू कार्यकर्ता विकलांग प्रकोष्ठ के द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर पूर्व घोषित उपजिलाधिकारी अतर्रा का घेराव करते हुए न्याय दिलाने की बात कही गई थी। जनता दल यूनाइटेड महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल के निर्देशन में जेडीयू के बांदा जिला अध्यक्ष उमाकांत सविता ने उपजिलाधिकारी अतर्रा को आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 को लिखित संज्ञान देते हुए बताया है कि आपके अधीनस्थ ग्राम पंचायत महुआ में ग्राम पंचायत की खाद गढ्ढे की भूमि गाटा न. 854, 856, 853, 859,848, 859,859 मे गाँव के ही भू माफिया व दबंग पिंटू,कपिलदेव,कालेश्वर पुत्रगण बालाप्रसाद,पार्वती पत्नी बाला प्रसाद,कालिंदी पुत्री बाला प्रसाद एकराय होकर उक्त जमीन पर दबंगई व गुंडई के बल पर अवैध कब्ज़ा तार आदि से कर लिया हैं।


जदयू कार्यकर्ताओं ने संज्ञान देते हुए मांग की है खाद गड्ढे की उक्त गाटा भूमि को अविलंब जांच कर कर अवैध कबजेदारों से मुक्त कराया जाए एवं जेडीयू विकलांग कार्यकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही करवाई जावे।

जनता दल यूनाइटेड कि इस मांग पर उपजिलाधिकारी अतर्रा ने तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत महुआ में किए गए अवैध कब्जे की जांच 8 अप्रैल 2025 के अंदर ही अंदर भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई जावेगी । सभी गाटा संख्याओं की पैमाइश करते हुए जिस भी उपयुक्त भूमि निकलेगी ,उस पर विकलांग प्रकोष्ठ के पीड़ित लोगों को आवासीय भूमि भी उपलब्ध कराई जाएगी। एसडीएम अतर्रा के द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया है की तहसील अतर्रा के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में भूमि की पैमाइश करते हुए गांव के ही लोगों के द्वारा किए गए अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा।

ज्ञापन देने में जनता दल यूनाइटेड के सैकड़ो कार्यकर्ता जेडीयू महिला यूपी अध्यक्ष शालिनी सिंह,पटेल गरिमा जेडीयू नेत्री ,बिहारी लाल अनुरागी जिला महासचिव दिव्यांग प्रकोष्ठ, काशी प्रसाद याज्ञिक,श्री राम प्रजापति जिला अध्यक्ष जेडीयू दिव्यांग प्रकोष्ठ बांदा,ज्योति मौर्या नेत्री, निशांत चक्रवर्ती, सुखी राम प्रजापति, राजाराम कोटार्य, हरिश्चंद्र, बाबू ,रूपा,शिवम रैकवार,सुखेन्द्र,मुन्ना लाल साहू, भरत लाल कुशवाहा,घनश्याम कबीर,कमतू प्रसाद,सद्दाम हुसैन,संतोष अकेला,सोमदत्त बाजपेई,रामकरण ,शालिनी सविता,भुनेश्वर तिवारी,राम शरण मैनेजर, कौशल कुमार यादव  आदि एवं अन्य सदस्य गणों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here