बांदा- पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे दिव्यांग दंपति अपनी बेटी संग पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायतपत्र देकर न्याय की मांग की है - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, April 4, 2025

बांदा- पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे दिव्यांग दंपति अपनी बेटी संग पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायतपत्र देकर न्याय की मांग की है

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 


बांदा- आपको बता दें कि पूरा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सामने आया है जहां पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़िता अपने दिव्यांग दंपति अपनी बेटी संग पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायतपत्र देकर न्याय की मांग की है, पीड़िता ग्राम हरदोनी थाना मटौंध जिला बाँदा की है, व गरीब व असहाय महिला दिनांक 03.04.2025 को रात करीब 9 बजे गाँव के ही दबंग गजोधर, बोधी पुत्रगण रामआसरे पीड़िता के दरवाजे मे आकर घर के रास्ते के निकास को लेकर मुझ पीड़िता व मेरे दिव्यांग पति को गाली गलौज करने लगे मना करने पर दबंग घर मे घुस कर गाली गलौज करने लगे तथा जान से

मारने की धमकी भी देते रहे व दबंग यह कह रहे थे कि अगर हमारी शिकायत कही किया तो तुम्हे परिवार सहित जान से मार डालेगें यह धमकी देते रहे कि मटौंध थाने की पुलिस को हम पैसे के बल पर खरीद लेते है तुम कहीं भी शिकायत करोगे तो हमारे खिलाफ कही भी कार्यवाही नही होगी दबंग, गुण्डा, व बदमाश किस्म के व्यक्ति है पीड़िता के परिवार के साथ इसके पूर्व भी अत्याचार करते चले आ रहे है।  दबंगो की धमकी से पीड़िता डरी व सहमी है , मांग है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर कानूनी कार्यवाही करें।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here