मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में सुनी पीड़ितों की फरियाद - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, April 18, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में सुनी पीड़ितों की फरियाद

गोरखपुर


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में सुनी पीड़ितों की फरियाद, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में शनिवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन के दौरान सैकड़ों पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री हर रोज की तरह सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता से रूबरू हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें जमीन विवाद, इलाज के लिए आर्थिक मदद, पारिवारिक विवाद, पुलिस प्रशासन से संबंधित समस्याएं और रोजगार से जुड़ी मांगें प्रमुख रहीं।


योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक फरियादी की बात गंभीरता से सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी पीड़ित के साथ अन्याय न हो। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।


जनता दर्शन में आए कई जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के लिए भी भरोसा दिया गया, वहीं कुछ को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद देने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि लापरवाही या टालमटोल की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here