बांदा - अतर्रा में एक बडा हादसा होने से बचा पूरा मामला अतर्रा कस्बे के किशन शूज नरैनी रोड का है - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, April 16, 2025

बांदा - अतर्रा में एक बडा हादसा होने से बचा पूरा मामला अतर्रा कस्बे के किशन शूज नरैनी रोड का है

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 


बांदा - अतर्रा में एक बडा हादसा होने से बचा पूरा मामला अतर्रा कस्बे के किशन शूज नरैनी रोड का है जहाँ पे ट्रैक्टर ट्रासफार्मर उठाकर विधुत पोल मे रख रहा था, तभी अचानक बैलेंसिंग विगड जाने के चलते ट्रैक्टर पलट गया, जिससे पप्पू यादव की मीठे की दुकान चकनाचूर हो गई साथ ही किशन  शूज के बाहर खडी स्कूटी नाले मे जा धसी, वही ऊपर खडी साईकिल भी चकनाचूर हो गई।गलीमत यह थी कि उपरोक्त दोनों वाहनों के स्वामी अपने अपने वाहनों को दुकान के सामने खड़े होकर बाजार चले गए थे


 और दुकान में उस समय कोई ग्राहक भी नहीं था नहीं जिस तरह ट्रेक्टर अनबैलेंश होकर दुकान को छतिग्रस्त करता हुआ पलटा उससे जनहानि भी हो सकती थी घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौके पर पहुँच घटना स्थल का निरीक्षण किया और कडी मसक्तके बाद ट्रासफार्मर लगाया । समाचार लिखते समय समय लगभग 7 बजे सायंकाल तक विद्युत आपूर्ति चालू नही हो सकी।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here