सुलतानपुर
सुलतानपुर। जिले के दूबेपुर ब्लॉक स्थित जूनियर हाई स्कूल हसनपुर द्वितीय में प्रवेशोत्सव एवं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्रों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान ओम प्रकाश यादव ने की,जबकि संयोजन प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं अलकरिया, शिवांशु, सना फिरदौस, पल्लवी धुरिया और जनपद स्तरीय विज्ञान आविष्कार परीक्षा में सफल जाहिरा फातिमा को सम्मानित किया गया। इन छात्रों को माल्यार्पण कर मेडल, ट्रैक सूट और अन्य उपहार भेंट किए गए।कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी राम तीर्थ वर्मा,विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सोनी,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि समेत कई अभिभावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की गई और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
No comments:
Post a Comment