जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा नवरात्रि, रामनवमी पर्व व वक्फ बिल संशोधन कानून के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में की गई फ्लैग मार्च ।नवरात्रि, रामनवनी पर्व व वक्फ बिल संशोधन कानून के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत आज दिनांक 03.04.2025 को श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री राजेश एस. व पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा शहर क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च की गई ।
बाबूलाल चौराहा, खाईपार, मर्दननाका, मुख्य बाजार, महेश्वरी देवी मन्दिर सहित मिश्रित आबादी वाले व भीड-भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गस्त करते हुए लोगों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ किया गया । इस दौरान श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक बांदा व अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया कि लगातार होटलों. ढाबों, रेस्टोरेंटो तथा लॉजों को लगातार चेक करते रहें । इस दौरान सोशल मीडिया सेल को निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया पर सतत सतर्क निगरानी की जाए तथा भ्रामक खबरों का तत्काल खण्डन किया जाये साथ ही भ्रामक खबर चलाने वालों पर कार्यवाही की जाए ।
No comments:
Post a Comment