जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बाँदा, 26 अप्रैल, 2025- जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा ने आज प्राथमिक विद्यालय महुआ एवं प्राथमिक विद्यालय बरसडा खुर्द विकास खण्ड महुआ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम बरसडा खुर्द विद्यालय का निरीक्षण करते हुए विद्यालय में छात्र/छात्राओं की उपस्थित, शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर एवं विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए शौचालय को ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने शैक्षणिक स्तर में सुधार लाये जाने तथा छात्र/छात्राओं की उपस्थिति पंजीकरण के अनुसार सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश विद्यालय के अध्यापकों को दिये। उन्होंने विद्यालय की छात्र/छात्राओं को यूनीफार्म में उपस्थित रहने हेतु अध्यापकों को निर्देशित किया।
No comments:
Post a Comment