बांदा बालू माफिया के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी: हथियारों से लैस आरोपियों ने की पिटाई - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, April 5, 2025

बांदा बालू माफिया के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी: हथियारों से लैस आरोपियों ने की पिटाई


जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 



बांदा। थाना मटौंध क्षेत्र के ग्राम इन्द्रापुरखा दुरेडी में बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद बुधवार को हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस घटना में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पीड़िता कपूरी वर्मा ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटना 3 अप्रैल की शाम लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। शिकायतकर्ता कपूरी वर्मा के अनुसार, गांव में बालू से भरे ट्रैक्टर की तेज रफ्तार को धीमा करने की बात कहने पर मामला बिगड़ गया। आरोप है कि नीरज तिवारी, बडुवा तिवारी, कल्लन तिवारी, लाला तिवारी, पवन तिवारी, रमेश तिवारी, सन्तराम सहित करीब 15 लोग मौके पर पहुंचे और उनके परिवार पर हमला बोल दिया। पीड़िता का आरोप है कि नीरज तिवारी के हाथ में तमंचा था, जबकि अन्य लोगों ने छुट्टू, माया, छोटू और लाला भाई पर लाठी-डंडों से हमला किया। सभी को गंभीर चोटें आईं। पीड़िता ने बताया कि घटना के तुरंत बाद भूरागढ़ पुलिस चौकी को सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। इससे आक्रोशित पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता का आरोप है कि घटना के अगले दिन यानी 4 अप्रैल की सुबह, आरोपी नीरज तिवारी ने पुनः गांव में आकर कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। अब पूरा परिवार भय के साए में जी रहा है। पीड़िता ने कहा कि यदि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। एसपी कार्यालय में दी गई शिकायत में पीड़िता ने सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here