जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा के भूरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत केन घाट पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को केन जल महा आरती कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि केन जल को संरक्षित रखने के लिए सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि केन जल को दूषित होने से बचाने एवं उसके संरक्षण में समिति के सहयोगी बने। मितेश कुमार ने बताया कि केन जल के स्तर को लेकर पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने एक साथ विचार मंथन किया और केन नदी के जल को लेकर चिंता जताई गई। इस दौरान समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि गर्मी का असर भी बढ़ता दिख रहा है और धीरे - धीरे यह बढ़ता ही रहेगा,
और जल ही है जो गर्मी में सर्वाधिक उपयोगी होता है। हालांकि जल से ही जीवन है इस बात को नकारा नहीं जा सकता क्योंकि जल की आवश्यकता हम सभी को ही है तो फिर जल को संरक्षित करने की जिम्मेदारी भी हमारी ही है, इसलिए सभी से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा जल संरक्षण को लेकर कोई उपाय किया जाए जोकि सभी के सहयोग से संभव हो सकेगा साथ ही केन नदी को दूषित न करने के लिए जनपदवासियों से अपील की गई है कि नदी में गंदगी प्रवाहित न करें, जिससे हम सबको भविष्य में जल के संकट से न जूझना पड़े। इस दौरान कार्यक्रम में जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष कृष्ण चंद्र प्रजापति जिला मंत्री कमलेश गुप्ता जिला मंत्री अरुण गुप्ता कुन्नी खाटू श्याम सेवा मंडल से संतोष यादव कमलेश यादव सदर तहसील अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता महामंत्री संदीप सिंह सहित तमाम पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment