जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा,साहू राठौर समाज के तत्वाधान में भक्त शिरोमणि कर्मा बाई जयंती बड़े धूमधाम के साथ आज मनाई गई।शहर के बलखंडी नाका स्थित एक होटल से निकाली गई,भव्य शोभायात्रा एवं झांकी। यह शोभायात्रा शहर के पद्माकर चौराहा, बाकरगंज, अमर टॉकीज, चौक बाजार महेश्वरी देवी चौक में केंद्रीय दुर्गा समिति के पदाधिकारी अमित सेठ भोलू व रमेश त्रिपाठी द्वारा शोभायात्रा में शामिल झांकियां में सजी मूर्तियों का माल्यार्पण किया गया।शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह फूलों की बारिश की गई और शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान बांदा पूर्व चेयरमैन मोहन साहू, तिंदवारी चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश साहू, तैलिक महासभा जिलाध्यक्ष रामशरण साहू,जिलाध्यक्ष रामस्वरूप साहू, महासचिव पवन साहू, युवा जिलाध्यक्ष विष्णु साहू, युवा जिला महासचिव अंकित साहू, अखिलेश साहू, सूर्या साहू, सौरभ महाजन, जयप्रकाश साहू, राजेंद्र साहू,महिला जिलाध्यक्ष रामदेवी, महिला महासचिव मंजू साहू, मिडिया प्रभारी प्रीति साहू,श्रद्धासाहू,
No comments:
Post a Comment