चन्दौसी,
खतियान मोहल्ला स्थित सरोजिनी नायडू जूनियर हाई स्कूल नगर क्षेत्र चंदौसी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह आयोजन जन-जागरूकता के उद्देश्य से किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नाटक के माध्यम से सामाजिक मुद्दों जैसे स्वच्छता, स्कूल चलो अभियान ,पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति एवं बाल अधिकारों पर सशक्त संदेश दिया गया। कलाकारों की प्रभावशाली प्रस्तुति ने दर्शकों को न केवल मनोरंजन प्रदान किया बल्कि उन्हें सोचने पर भी मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ दुर्गा टंडन ने की। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना विकसित करने में सहायक होती हैं।"नाटक केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने का एक सशक्त औजार है। इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, क्योंकि ये उनमें संवेदनशीलता, जिम्मेदारी एवं सामाजिक चेतना का संचार करते हैं।" इस कार्यक्रम द्वारा बच्चों ने बहुत आनंद का अनुभव किया।कार्यक्रम में दुर्गा टंडन, आयुषी गुप्ता, बीनू शर्मा ,अभिषेक गुप्ता, अनिकेत कुमार जोशी, कशिश, राजकुमार अर्कवंशी ,हरेंद्र कुमार आदि विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं लखनऊ से आई टीम के सदस्य उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment