जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा। बहुचर्चित रेपकांड में तीन धनवान बलात्कारी अभियुक्तों के विरुद्ध विवेचना अधिकारी ने एस सी एसटी विशेष न्यायाधीश की अदालत में आवेदन किया कि अभियुक्त आशीष अग्रवाल स्वतंत्र कुमार साहू लोकेंद्र कुमार सिंह चंदेल के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट मिल गया है इस बात की पुष्टि सरकारी वकील विमल सिंह ने की है
सरकारी वकील श्री विमल सिंह ने बताया की क्राइम नंबर 275 /25 मैं गैर जमानती वारंट तीनों के विरुद्ध विवेचक को माननीय जज द्वारा आदेश पारित कर दिया गया है अब शीघ्र उनकी गिरफ्तारी होगी अन्यथा की स्थिति में उनके घरों में कुड़की और बुलडोजर की भी स्थिति हो सकती है उनके घरों को भी जमींदोज किया जा सकता हैं क्योंकि यह 6 महीने से लगातार तीन बच्चियों का बलात्कार कर रहे थे और अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं
No comments:
Post a Comment