जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
एक पखवारे से तप रहे लोगों को गर्मी से काफी हद तक रविवार को मिली राहत बारिश के नजर आ रहे आसार, शनिवार शाम और सुबह हुई बूंदाबांदी
बांदा,। तल्ख धूप और गर्म हवाओं के झोंकों से तापमापी पारे की सुई चढ़कर 45 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पहुंच गई। लोग गर्मी से बेहाल नजर आ रहे थे। रविवार की दोपहर अचानक आसमान में छाई बदली और हवाओं के झोंकों से पांच डिग्री तक तापमान लुढ़ गया। रविवार को 40 डिग्री सेल्यिस अधिकतम पारा रेकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान में भी तीन डिग्री की गिरावट आई है। शाम के समय तेज आंधी की वजह से कई स्थानों पर लोगों के टीन-टप्पर उड़ गए। पिछले एक पखवारे से जबरदस्त गर्मी से जिले के लोग परेशान थे। सुबह 10 बजे के बाद चलने वाले तेज गर्म हवाओं के झोंकों ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया था। मजबूरन घर से निकलने वाले लोग गमछा बांधकर निकल रहे थे। दोपहर के समय 45 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तक तापमान पहुंच जाने की वजह से अति व्यस्त सड़कों पर सन्नाटे जैसा आलम था। रविवार की दोपहर को अचानक मौसम का मिलाज बदला और गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली। आसमान पर बदली छा जाने की वजह से सूर्य की किरणों का प्रकोप कम हुआ। धूप हल्की होने के बाद आसमान पर छाए बादलों ने सूर्य को अपनी आगोश में ले लिया। इसके साथ ही तेज हवाओं के झोंके चलने लगे। हवाओं के झोंके चलने और धूप न होने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही रविवार को पांच डिग्री तापमान लुढ़क गया। विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक दिनेश शाहा के मुताबिक तापमापी पारे की सुई पांच डिग्री लुढ़ककर 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पर जा टिकी। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री लुढ़ककर 26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम जा पहुंचा। रविवार की शाम को तेज आंधी की वजह से जनपद के कई स्थानों पर लोगों के घरों और दुकानों में लगे टीन-टप्पर
बांदा-प्रयागराज मार्ग पर बिजली पोल हटाते बिजली कर्मचारी। |
उड़कर दूर जा गिरे। आसमान पर जिस तरह से बादल छाए नजर आए, इससे लोगों को बारिशत होने की उम्मीद बंधी है। लोगों का कहना है कि बारिश होने पर लोगों को गर्मी से और भी राहत मिलेगी। इधर, अतर्रा में रविवार शाम करीब पांच बजे कस्बे में आई तेज आंधी-तूफान से कई घरों के टीन-टप्पर उड़ गए और सड़कों पर धूल भरी आंधी छा गई, जिससे दुकानों में मौजूद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी तरह बदौसा रोड स्थित तहसील के पास बांदा-प्रयागराज नेशनल हाईवे किनारे दौड़ रही विद्युत लाइन का एक पोल तेज आंधी के चलते सड़क पर पूरी तरह झुक गया, जिससे कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गया। राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारियो की टीम मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद विद्युत पोल को हटाकर मार्ग को पुनः सुचारु कराया।
No comments:
Post a Comment