संवाददाता– रितिक रावत
लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के विकासखंड माल की ग्राम पंचायत सस्पन के अटेर गांव स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां बाराही देवी मंदिर प्रांगण में चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा छठवें दिन शुक्रवार को कथावाचक आचार्य सुनील कांत तिवारी ने कहा कि भगवान की भक्ति से मुक्ति मिलती है। उन्होंने बताया कि राम नाम को जीवन में आत्मसात करने से जीवन संवर जाता है।युवाओं को विशेष संदेश देते हुए संत आचार्य सुनील कांत ने कहा कि माता-पिता की सहमति के बिना की गई शादी से जीवन सफल नहीं होता। साथ ही भक्तों को सनातन संस्कृति से जुड़ने का संदेश दिया। उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों को समय पर संस्कार और धर्म की शिक्षा दें।
No comments:
Post a Comment