जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बुंदेलखंड विकास के लिए बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की कवायत। बुंदेलखंड विकास बोर्ड अध्यक्ष राजा बुंदेला ने आयोजित की प्रेस कॉन्फ्रेंस। सर्किट हाउस में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस। बेरोजगारी महंगाई कृषि स्वास्थ्य संबंधित बातों पर की गई चर्चा। बुंदेलखंड का टैलेंटेड छात्र दूसरी जगह जाकर उस जगह का करता है विकास। बुंदेलखंड में उन्ही टैलेंटों पर बुंदेलखंड का होगा विकास। कृषि से संबंधित अन्यत्र तकनीकी का बुंदेलखंड में इस्तेमाल कर किसानों की सुधारी जा सकती है दशा। यह तभी संभव होगा जब बुंदेलखंड राज अलग होगा। बुंदेलखंड अलग राज्य बनने पर राजा बुंदेला ने गिनाया बुंदेलखंड के चौमुखी विकास को ।
No comments:
Post a Comment