जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा। फतेहगंज में स्थित दुकान का वाला तोड़कर चोरी की गई थी जिसकी (एफ आई आर) दर्ज कराने की मांग को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक को दिए लिखित शिकायती पत्र में बताया है कि पीड़ित सन्तोष कुमार सोनी पुत्र बन्दू प्रसाद सोनी कस्बा फतेहगंज, थाना फतेहगंज जिला बांदा का निवासी है। पीड़ित की दुकान इण्डियन बैंक शाखा दुबरिया का बैंक मित्र है। पीड़ित की दुकान का 21.03.2025 की रात्रि में किसी भी समय ताला तोडकर कुछ वर्तन 800 ग्राम चांदी तथा 20 ग्राम सोने का सामान और फोटो कापी की मशीन कुछ चार्जर और मोबाइल चुराकर ले गए है।
जिसकी तहरीर पीडित ने थाना
फतेहगंज में दिनांक 22.03.2025 को दिया था।
परन्तु थाना हाजा की पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की।
मांग है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करें ।
No comments:
Post a Comment