बांदा में आज पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को सपाईयों ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, April 25, 2025

बांदा में आज पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को सपाईयों ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि


जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित  



बांदा। आज पूरा देश शोक में है इसी संदर्भ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के आदेशानुसार और महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष की संस्तुति से पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को कैंडल मार्च करके अशोक लॉट पर अश्रुपूरिति श्रद्धांजलि दी गई समाजवादी पार्टी की तेज तर्रार नेता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव महिला सभा नीलम गुप्ता के नेतृत्व में पहलगाम में हुई घटना में बीजेपी को आड़े हाथों लिया ,समाजवादी पार्टी कार्यालय से अशोक लाट जाकर मोमबत्ती जलाकर श्रंद्धाजलि अर्पित की। राष्ट्रीय सचिव ने कहा भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के बेहद दर्दनाक हादसे पर बचकाना विज्ञापन छापकर साबित कर दिया है कि भाजपाइयों की संवेदना उनके प्रति शून्य है, भाजपा हमेशा आपदा में अपनी सियासत के लिए अवसर ढूँढती है,जब भी कोई चुनाव आता है कहीं न कहीं आतंकी हमला होता है। भाजपा अपनी सत्ता के सिवा किसी की सगी नहीं है,पुलवामा हमला भुलाया नही जा सकता , घोर निंदनीय! जब जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार ने सब कुछ अपने मन मुताबिक़ किया है तो वो इतने अधिक लोगों की मौत के लिए अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकती। ये केंद्र की सरकार की नाकामी है कि वो दुश्मन इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया हैं। ये कोई पहली बार नहीं हुआ है, भाजपा सरकार ने अगर पिछले हमलों से सबक लिया होता तो वो पहले से ही सचेत-सजग रहती और ऐसे हमलों को रोका जा सकता था, लोगों के जीवन को बचाया जा सकता था। संवेदनहीन भाजपाइयों से आग्रह है कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दुख-दर्द समझकर कम-से-कम देश की सुरक्षा को तो जुमला न बनाते। ये असीम दुःख की घड़ी है, भाजपाई और उनके संगी-साथी देश भर के पर्यटकों को जम्मू-कश्मीर के भ्रमण पर जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं तो उनकी सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध पहले से क्यों नहीं किये गये’? जहाँ हमला हुआ वहां सुरक्षा के लिए बैठकें पहले करनी थी, लोगों के जीवन गँवाने के बाद नहीं। ये भाजपा सरकार की रणनीतिक चूक भी है लेकिन इससे उन भाजपाइयों को क्या फ़र्क़ पड़ता है जो स्वयं तो सुरक्षा के कई घेरों में चलते हैं लेकिन देशवासियों को मौत के मुँह में ढकेल देते हैं।आखिर क्यूं भाजपा सरकार में ये हमले होते ये क्या साजिश के तहत है या एक संजोग, ऊरी हमला,कारगिल,पुलवामा, अमरनाथ हमला ,पठानकोट हमला, संसदपर हमला, अक्षरधाम हमला,कंधार, कश्मीरी हिंदुओं का पलायन, अगर भाजपा सरकार ये बहाना करती है कि हमारे पास सुरक्षा बलों की कमी है, तो इसके अग्निवीर जैसी योजनाएं लाकर भाजपा देश की सुरक्षा से जो समझौता कर रही है, मृतकों के जीवन को वापस नहीं ला सकती है। जिस परिवार ने जो खो दिया, सो खो दिया। दुख की इस घड़ी में हमारी सच्ची संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है। श्रद्धांजलि! समाजवादी पार्टी की संसद कृष्णा पटेल बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव राष्ट्रीय महासचिव विशंभर निषाद पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह यादव राष्ट्रीय सचिव नीलम गुप्ता जिला अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा महासचिव एजाज खान विधान सभा अध्यक्ष लालमन यादव नगर अध्यक्ष कुतेबा खान नीलम कोटर गुड्डन बिट्टू बनो पूर्व जिला अध्यक्ष विजय करण यादव अशोक गौर राजकुमार गुप्ता वाशिक खान विक्की आरिफ खान वृंदावन वैश्य मोहन साहू सलमान खान नदीम खान किरण यादव प्रियांशु गुप्ता नीलम यादव विकाश सिंह चौहान रजनी यादव पिरंशु पटेल रियाज खान अर्चना सबाना अमीर खान द्वारिका यादव नासिर खान निलेश श्रीवास वीरेंद्र गुप्ता कामिल खान इंद्रजीत यादव नेतराम वर्मा दिलशाद खान पुरषोत्तम गुप्ता उमेश यादव प्रमोद गुप्ता जगनायक यादव चंद्रजीत यादव चांद खान आदर्श सिंह चौहान रवि दिवाकर हनी यादव बबलू श्रीवाश अंबार खान अंकुश गुप्ता इमरान खान अब्दुल रहीश नफीस खान इमरान सुभाष यादव राममिलन सेन शिवप्रकाश गुप्ता विवेक यादव सतेन्द्र पटेल इस शोक सभा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता गण मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here