जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर गौतम 24 क्राइम न्यूज़
कासगंज थाना कोतवाली कासगंज पुलिस,एसओजी/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान गैंगरेप का वाँछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 02 जिन्दा, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साईकिल मय पीडिता से लूटी गई बालियाँ बरामद, पीड़िता द्वारा दिनांक 12.04.2025 को डायल-112/डायल-1090 पर सूचना देकर पुलिस सहायता की माँग की ग,जिस पर संज्ञान लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा पीड़िता एवं परिवारीजन से तत्काल संपर्क कर पीडिता की लिखित तहरीर के आधार पर, दि0 10.04.2025 को अपने मंगेतर के साथ राशनकार्ड बनवाने के लिए जिला आपूर्ति कार्यालय,कासगंज पर प्रार्थना पत्र देने गयी थी, प्रार्थना पत्र देने के बाद वह अपने मंगेतर के साथ बाइक से वापस घर जा रही थी,तो समय करीब 14.30 बजे ततारपुर वाले रास्ते पर नहर के किनारे वे दोनों पेड की छाया में बैठे थे, तभी वहां बाइक पर कुछ लोग आये और उन्हें अकेला पाकर पीडिता व,
उसके मंगेतर को पकड़कर अलग-अलग स्थानों पर ले गये जहां पर पीडिता के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी उक्त सूचना पर, थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 283/2025 धारा 70(2), 308(5), 126(2), 351(3), 303(2) बीएनएस व पोक्सो एक्ट बनाम योगेश, अजय व 7-8 व्यक्ति नाम-पता अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना की गयी, कासगंज-पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में, थाना क्षेत्र कोतवाली में दिनाँक 10-04-2025 को नहर पटरी क्षेत्र में घटित सामूहिक दुष्कर्म की घटना को गम्भीरता से लेते हुए, घटना के सम्बन्ध में गठित टीमों द्वारा वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे सार्थक प्रयासों के क्रम में, आज दिनाँक 18-04-2025 की देर रात्रि दौराने चैकिंग ढोलना नहर पुल से ग्राम ततारपुर जाने वाले रास्ते पर, एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास करने पर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करना, पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म बल का प्रयोग कर गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्यवाही के दौरान की गई फायरिंग में अभि0 पैर में गोली लगने से घायल होने पर गिरफ्तार किया गया है, नजदीक जाकर देखने पर अभि0 योगेश उर्फ ब्लॉक प्रमुख उर्फ दरोगा पुत्र मनोज निवासी ग्राम मैमड़ी थाना ढोलना जनपद कासगंज जो थाना कासगंज के सामूहिक दुष्कर्म का अपराधी है, जिसके कब्जे से नाजायज शस्त्र 01 तमंचा, 02 जिन्दा, 02 खोखा कारतूस 315 बोर,घटना में प्रयुक्त अपाचे मो0सा0 एवं पीडिता से लूटी गई बालियाँ बरामद हुई है, अभि0 की जीवनरक्षा के दृष्टिगत तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है एवं घटना के सम्बन्ध में थाना कासगंज पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है, अभियुक्त योगेश उपरोक्त सामूहिक दुष्कर्म की घटना का मुख्य वाँछित अपराधी है, जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था,जिसे आज पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने पर घायल अवस्था में, गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है एवं उक्त घटना से सम्बन्धित 10 अभियुक्तगण को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है,
No comments:
Post a Comment