जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बाँदा, 02 अप्रैल, 2025- जिलाधिकारी श्रीमती जे० रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकाय के अन्तर्गत टाइड एवं अनटाइड फण्ड से नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न नगर निकायों में कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में अध्यक्ष नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा अधिशाषी अधिकारियों के साथ किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार टाइड एवं अनटाइड फण्ड में कार्यों को कराये जाने का प्रस्ताव शीघ्र संशोधित कर प्रस्तुत किये जायें।
बैठक में नगर पालिका बाँदा में दो पार्कों का निर्माण कराये जाने एवं वाटर कूलर लगाये जाने तथा अन्य कार्यों को कराये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। उन्होंने एमआरएफ सेन्टर के कूडा निस्तारण किये जाने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में मटौंध नगर पंचायत में एम०आर०एफ० सेन्टर की बाउन्ड्रीवाल, कान्हा गौशाला का इण्टरलाकिंग कार्य तथा वाटर टैंकर आदि कय किये जाने, नरैनी में 02 पाइपलाइन विस्तार, पानी टैंकर, कूडादान एवं सालिड बेस्ट मैनेजमेन्ट हेतु कार्यों को कराये जाने के प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। बिसण्डा में ट्रैक्टर ट्राली कय हेतु, कुओं का विकास, जेसीबी आदि के कय किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए सम्बन्धित नगरपालिका एवं नगर पंचायतों को संशोधित प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि०/रा० श्री राजेश कुमार सहित नगर निकाय के अध्यक्ष एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका एवं नगर पंचायत उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment