बांदा DM जे0रीभा ने पं०दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इ०का० पचनेही, राजकीय बालिका इ०का० तिन्दवारी एवं राजकीय हाईस्कूल अमलीकौर का निरीक्षण किया गया। - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, April 2, 2025

बांदा DM जे0रीभा ने पं०दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इ०का० पचनेही, राजकीय बालिका इ०का० तिन्दवारी एवं राजकीय हाईस्कूल अमलीकौर का निरीक्षण किया गया।

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 



बांदा 2 अप्रैल 2025 जिलाधिकारी बांदा श्रीमती जे0रीभा  ने पं०दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इ०का० पचनेही, राजकीय बालिका इ०का० तिन्दवारी एवं राजकीय हाईस्कूल अमलीकौर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत बन रहे मल्टीपरपज हाल, शौचालय तथा समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत बन रहे

कम्प्यूटर लैब एवं इण्टरकालेज अमलीकौर के भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्माण में प्रयुक्त की जा रही सामग्री का परीक्षण करते हुये निर्माण की गुणवत्ता मानक के अनुसार रखने तथा निर्धारित समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। 

विद्यालयों में साफ-सफाई रखने, अधिक से अधिक नामांकन करने, निर्धारित समय से पठन-पाठन करने तथा शैक्षणिक गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश प्रदान किये गये। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार, सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।





 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here